भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सातवीं ऋतु / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 8 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऋतुओं से नाता नहीं है प्रेम का
कि प्रेम अपने आप में अलग ऋतु है
सातवीं ऋतु है प्रेम
छहों ऋतुओं को समोये अपने आप में

प्रेम में ताप है
प्रेम में शीत
प्रेम में बयार है
प्रेम में वृष्टि,

प्रेम को फ़र्क नहीं पड़ता, न आँधी से, न पानी से,
भीति नहीं जानता प्रेम, न ओलों से, न पाले से,
उतना ही उद्दाम फूटता है, जितनी ज़्यादा विषम होती है
पारिस्थितिकी

अगर्चे देह में उमगता है हठात् रोमांच,
और मन की डार पर फूटता है अचानक बौर
तो समझ लो आ गई जीवन में
सातवीं ऋतु प्रेम की