भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 9 फ़रवरी 2012 का अवतरण
महाप्रभु !
उजाला दे दो उन्हें,
जो टेर रहे हैं
तुम्हें सदियों से,
महाप्रभु !
मुझे दे दो
सबके हिस्से का अँधियारा
मेरे साथ है मेरी प्रिया
मेरी मीत, मेरी संगिनी
बस, इसे
इसे आख़िरी क्षण तक
रहने दो मेरे साथ