भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ान / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 9 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बहुत उड़ लिया
वसुन्धरा
नीले-पीले आसमान में
भटक लिया बहुत
वलयदार ग्रहों की दुनिया में
बस, उड़ूँगा एक बार और
उड़ूँगा अन्तिम बार
वसुन्धरा
बाँहें फैला लो अपनी
मैं चाहता हूँ पहली और अन्तिम बार
चाहता हूँ मैं वसुन्धरा
चाहता हूं मैं
तुम्हारी देह के व्योम में
पंख खोलना