भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुद्धू / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:02, 24 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला पुरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> उस...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उसने कहा
तुम बिल्कुल बुद्धू हो
और मैं बुद्धूपने में खो गई
उसे देख हंसती रही
और हंसी समूची बुद्धू हो गई,
उसे छूकर लगा
जैसे आकाश को छू लिया हो
और पूरा आकाश ही बुद्धू हो गया चुपचाप,
उसकी आँखों में
उम्मीद की तरलता
और विश्वास की रंगत थी
जो पहले से ही बुद्धू थी
मेरी हथेलियाँ उसकी हथेलियों में थीं
जैसे हमने पूरे ब्रह्मांड को मुट्ठी में लिया हो,
साथ चलते हुये हम सोच रहे थे
दुनिया के साथ-
अपने बुद्धूपने के बारे में
हम खोज रहे थे
पृथ्वी पर एक ऐसी जगह
जो बिल्कुल बुद्धू हो..!