भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँसुओं से आशना होता रहा / रविंदर कुमार सोनी
Kavita Kosh से
Ravinder Kumar Soni (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 25 फ़रवरी 2012 का अवतरण
आँसुओं से आशना होता रहा
दाग़ ए हसरत दिल के मैं धोता रहा
कौन था राह ए वफ़ा में हमसफ़र
पा के मंज़िल का निशाँ खोता रहा
मैं ने क्या चाहा था, मैं अब क्या कहूँ
तुझ को जो मन्ज़ूर था, होता रहा
तुझ को पा लूँगा मगर अपना पता
जुस्तजू में मैं तिरी खोता रहा
और क्या करता, ये बार ए ज़िन्दगी
ना तवाँ काँधों पे मैं ढोता रहा
अहल ए दुनिया की दोरंगी देख कर
मैं कभी हँसता रहा, रोता रहा
ताबिश ए ख़ुर्शीद को देखा किया
रोशनी आँखों की गो खोता रहा
जागती दुनिया बहुत आगे गई
नींद क्यूँ गफ़लत की तू सोता रहा
दामन ए सहरा हो अश्कों ही से तर
तुख़म ए ग़म इस वास्ते बोता रहा