भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नावों में सुराख / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Sheelendra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 4 मार्च 2012 का अवतरण
नावों में सुराख
नावों मे सूराख नदी के
दिन अलबेले हैं
खडे़ राम जी सरयू तट पर
निपट अकेले हैं
पार उतरने की जिद मन में
ठाठें मार रही
मौसम को जाने क्या सूझी
उल्टी हवा बही,
मंजिल को पाने में दिखते
बडे झमेले हैं
छोटी हो या बड़ी भंवर हो
सबके मुंह फैले,
चंचल चाल बदन कोमल
पर अंतरमन मैले
मांस नोचते घूम रहे
मगरों के हेले हैं
वे क्यों डरें विश्व में जिनका
बाज चुका डंका
पल में उतरे सिंधु जीत ली
रावण की लंका
सौ सौ वार समय के पहले
से ही झेले हैं