भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेघ / संजय अलंग
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 5 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय अलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> देख सा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
देख सावन को आल्हादित
जेठ में सूखे सतपुड़ा पर्वत्त
उड़ना चाहते स्वयं मेघ बन कर
कब तक रहें खड़े तनकर
तैयार हैं बहने को हो तरल
अठखेलियाँ बैनगंगा सी करने को विकल
मेघ देख हुआ नव सृजन का संचार
पिघलकर कोंपले फेंकने को तैयार
कटते पेड़ उजड़ते जंगल
दूर करते जंगल में मंगल
हो सचेत दिखा कर्मठ वेग
पर्वत्त बने रहें सावन का मेघ
अन्यथा कहता रहेगा देख-देख
जंगल पर्वत्त हो जायेंगे वैशाख का मेघ