Last modified on 5 मार्च 2012, at 22:58

खेत में पानी भरो/ शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Sheelendra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 5 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेत में पानी भरो

खेत में पानी भरो तुम इस तरह से,
मेड़ का संयम कभी टूटे नहीं।

यक्ष प्रश्नों से घिरी यह जिन्दगी है
हर कदम पर जाल हैं फैले हुये,
डगमगाती नाव जैसा सन्तुलन ले
चल रही कल के सवालों को लिये

खोल दो तुम उलझनों की पर्त ऐसे,
नेह का बन्धन कभी टूटे नहीं।

उठ रहे परिवर्तनों के प्रश्न ऐसे
बादलों के झुन्ड जैसे उठ रहे,
हैं छिपाये ध्वंस के अवशेष मन में
कुछ कहे, पर रह गये कुछ अनकहे,

अनदिखे पथ, पग धरो तुम आज ऐसे
नेह की गागर कभी फूटे नहीं।

हो रहा है लोभ का संचरण इतना
श्वेत किरणें आज मैली हो गयीं
पुत गये हेमाभ चेहरे कालिखों से,
चादरें भी रंग खो मैली हुयी,,

नित करो तुम आचरण का वरण ऐसा,
अब किसी की जिन्दगी लूटे नहीं।