Last modified on 11 मार्च 2012, at 20:06

मन का तोता / अवनीश सिंह चौहान

Abnish (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 11 मार्च 2012 का अवतरण

मन का तोता
करता रहता
नित्य नए संवाद

महल-मलीदा,
पदवी चाहे
लाखों-लाख पगार
काम न धेले भर का करता
सपने आँख हजार

इच्छाओं की सूची
मेरे
सिर पर देता लाद

अपने आम
बाग़ के मीठे
कुतर-कुतर कर फेंके
किन्तु पड़ोसी का
खट्‌टा भी
चंहके उसको लेके

समझाने पर
करता-रहता
अड़ा-खड़ा प्रतिवाद

विज्ञापन की भाषा बोले
'यह दिल माँगे मोर'
देख-देख बौराए
तोता
देता खीस निपोर

बात न माने
करने लगता
घर में रोज़ फ़साद