Last modified on 16 मार्च 2012, at 21:47

गौतम गाँधी के अनुयायी / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Sheelendra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 16 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


गौतम गाँधी के अनुयायी

चोट पड़े तो ठंढा लोहा
आग उगलता है

वैसे तो हम
गांधी गौतम के
अनुयायी हैं
दान दया के
पथ चलने की
कसमें खायी हैं
पर गांडीव सुरक्षा घर की
अब भी करता है

हमने युग युग से
जग को राहें
दिखलायी हैं
जप तप ज्योतिष
योग कलायें भी
सिखलायी हैं
वक्त पड़े तो शंख कृष्ण का
अब भी बजता है

राम नाम के
साधक है हम
हाथ लिये गीता
आंगन में
तुलसी का बिरवा
घर -घर हैं सीता
लिये गदा हनुमान द्वार
हुंकारें भरता है।