भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस धरती पर / विवेक तिवारी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 22 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विवेक तिवारी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> इस ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इस धरती पर
किसी जगह
एक रंग-बिरंगी
अनन्त जिजीविषा से परिपूर्ण
कोई खुशबू
कोई मासूमियत
और कोई मुस्कान
जब अपने भीतर की जंजीरों को तोड़कर
मोगरा के फूलों की महक की तरह
दूर-दुर तक फैलती हवाओं
लहरों
और पर्वत श्रेणियों में
बिखरती-लहलहाती चली जाती
तो युग-बोध और काल-चेतना से परे
ह्रदय के भीतर
ठहरे हुए मौसमों
दस्तकों
भावों
और पुरानी आवाजों में
आज भी कुछ ऐसा लगता है
जिसे पूरी उम्र जिया जा सके ।