भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अटल है खण्डहर / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पहली बार
जब मैंने
रचा था एक घर
मैं महज पाँच वर्ष का था।

गीली मिट्टी को
नन्हे हाथों से
पगथली के चारों तरफ थापकर
कितने जतन से
किया था मैंने
वह अद्भुत सृजन
बहुत खुश हुआ था मैं।

घरौंदा होगा तुम्हारे लिए
मेरे लिए तो वह
किसी महल से कम नहीं था
जिसके खण्डहर
आज भी अटल खड़े हैं
मेरी स्मृतियों के आँगन में।

वक्त के पहिए के साथ
कितना घूमा हूँ मैं
कितना तड़पा हूँ
पर एक घर तो दूर
घरौंदा भी नहीं रच पाया।