भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिमा (3) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वह प्रतिमा
अनजान नहीं है
अपने सृजक व संहारक हाथों से
सचेत है वह
हाय-हाय व जयकार से
भावना है वहाँ
भावना की भाषा को
जरूरत नहीं होती
मान्यता की
वह तलाश ही लेती है
माध्यम
अपनी अभिव्यक्ति का
राग-रंग,
हर्ष और दु:ख की
होती सदैव एक ही भाषा।