भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वस्तु / उर्मिला शुक्ल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 25 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिला शुक्ल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बिटिया चाहती है
कि पोछ दे
पिता का पसीना।
और मां के दुखों को
देवे एक छप्पर।
जिसकी गुनगुनी धूप में
सूखती बडिय़ों से
सूख जाएं सारे दुख।
इसलिए सजती है
बार-बार।
और ड्राइंगरूम में
बैठे मुखौटे
परखते हैं उसे,
फिर बढ़ जाते हैं आगे
बेहतर वस्तु की
तलाश में।