भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मालूम नहीं (2) / जगदीश रावतानी आनंदम
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:35, 5 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश रावतानी आनंदम |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पन्ना बनाया)
किसी के कान तक पहुच ही नहीं पायी उसकी आवाज़
मासूम हूँ ,क्यु मारते हो
पिटती रही और रोती रही
चीखे दिल दहलाने वाली रही होंगी
परन्तु मारने वाले को न आया तरस
शायाद मारने वाला खुद मर रहा था बहुत देनो से
जज़्बात मरते है तो
दया को भी देते है मार
कोई विरोध नहीं किया
करती भी कैसे
आवाज़ शब्दों में नहीं हुई परिवर्तित
होती भी कैसे
बस लहुलुहान होती रही
उसका सर दीवार पर दे मारा
मात्र तीन बरस की बच्ची का सर
फलक को किसने मारा ?
माँ ने ,बाप ने ,आया ने
या फिर उनकी गरीबी ने.....
मालूम नहीं