भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीला भीगा पुआल / प्रभात
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:55, 8 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> कौन आ रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कौन आ रहा है हरे गेहूँओं के कपड़े पहन कर
कौन ला रहा है सरसों के फूलों के झरने
किसने खोला दरवाज़ा बर्फ़ानी हवाओं का
कैसे चू आए एकाएक रात की आँख से ख़ुशी के आँसू
ओह ! शिशिर
तो तुम आ गए
आओ-आओ यहाँ बैठो
त्वचा के बिल्कुल क़रीब
यहाँ आँगन में लगाओ बिस्तरा
गीला भीगा पुआल