भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वैयक्तिक क्रियाकलापों के बीच / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह=भूलवश औ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जिस तरह टेढ़ी उंगली किये बगैर
न निकले घी
नमक और शक्कर भी कम से कम हाथों के
अंगूठे और एक उंगली के उपयोग के बिना असंभव
इस तरह वैयक्तिक क्रियाकलापों में
धर्म, वर्ण और जाति तो नहीं
वर्ग अवश्य ही
हाथ और उंगली के इस्तेमाल से
चीन्हा जाना चाहिये !