भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री न हो तो / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह=भूलवश औ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
स्त्री न हो तो
घर न चले
पल भर
न हो स्त्री
तो खाना ताजा तो दूर
चाय तक न मिले गरम
बच्चे सज-धज न जा पायें स्कूल
बर्तन धरे रह जायें जूठे
कपड़े
मैले के मैले
बाहर की उड़ती धूल
जमती जाये
परत-दर-परत
घरों में
किसी ने फिकरा कसा अच्छा
प्रधानमंत्री न हो तो
चल सकता है देश
पर स्त्री न हो तो. . . . . .
न चले घर
पल भर !