भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गेटपास / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये मेरा गेटपास है
मेरा गेटपास
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
भिलाई इस्पात संयंत्र ऊपर अंकित
नीचे फोटो चिपकी सन् बयासी की
नाम, विभाग, पदनाम, हस्ताक्षर सहित
वैयक्तिक संख्या दर्ज
एक लाख तिरालिस हजार तीन सौ तीस
ये मेरा गेटपास है
मेरा गेटपास
जेब में रहता बाँयी ओर
हृदय के समीप
संभालता हूँ
जान से ज्यादा
हिफाजत करता हूँ
स्कूल जाते बच्चे जैसे रोज बांधते टाई
मैं इसे
गले लटकाता हूँ
बच्चे चाहे भीग जायें बारिश में
बस्ता बचाते जैसे
मैं इसे भीगने से
बचाता हूँ
ये मेरा गेटपास है मेरा
रोज ले जाना इसे
मेरी चिंता में ही नहीं
पत्नी की चिंता में भी शामिल
खाने का डिब्बा लिया कि नहीं
रूमाल लिया कि नहीं
रूपये-पैसे
बटुआ लिया कि नहीं
चाहे न पूछे
गेटपास लिया
पूछती जरूर
मैं उत्तर में
सिर हिलाता हूँ
ये मेरा गेटपास है मेरा
पहचान पत्र जैसा
पहचान के लिये
इसे दिखाता हूँ
ये मेरा गेटपास है मेरा
पासपोर्ट जैसा
जैसे कोई विदेश जाता है
मैं कारखाने के
भीतर जाता हूँ !