भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कमरा / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:55, 12 अप्रैल 2012 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस कमरे में सपने आते हैं
आदमी पहुँच जाता है
दस या बारह साल की उम्र में

यहाँ फ़र्श पर बारिश गिरती है
सोये हुओं पर बादल मंडराते हैं

रोज़ एक पहाड़ धीरे-धीरे
इस पर टूटता है
एक जंगल यहाँ अपने पत्ते गिराता है
एक नदी यहाँ का कुछ सामान
अपने साथ बहाकर ले जाती है

यहाँ देवता और मनुष्य दिखते हैं
नंगे पैर
फटे कपड़ों में घूमते
साथ-साथ घर छोड़ने की सोचते

(1989 में रचित)