भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूढ़े आदमी से उम्मीद / प्रमोद कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 23 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार शर्मा |संग्रह=कोसों द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुझे सिर्फ एक ऐसे बूढ़े आदमी से उम्मीद है
जो अपने कर्मों की पोटली से
विदा कर चुका है सारे पापों को
बूढ़ा-
जो अपने सिर पर गृहस्थी का
बोझ उठाए पृथ्वी के लिए
विलाप बनकर नहीं जीना चाहता
जिसके हाथों में हो माला के
घूमते मनकों की भली-सी खिलखिलाहट
उसकी आँखों में छुपा हो
रहस्य वह आदिम जिसके चलते ही
रहना चाहता है जीवित कोई
चिडिय़ों के गुनगुने गीतों के गूढ़ अर्थ
खोजता हो वह अपने सूने एकांत में
और धर देता हो फिर उस अर्थ को
रामायण की चौपाई में
अपने दुख किसी पुराने के साथ
अपनी बंडी की जेब में
रखता हो वह बच्चों के लिए गुड़ से बनी
टॉफियाँ सस्ते वाली और बात करना चाहता हो
हर उस शरीफ आदमी से-
जो उसका गिरेबाँ नहीं पकड़े।
मुझे उम्मीद है सिर्फ एक ऐसे बूढ़े से
जो अभी बूढ़ा नहीं हुआ हो।