भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक हँसी /शुन्तारो तानीकावा
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 11 मई 2012 का अवतरण
|
एक हंसी का थुलथुल पेट हंसता है
एक हंसी के दांतों में बेहिसाब कीड़ा लगा हुआ है
एक हंसी लोगों को पागल बना सकती है लेकिन
एक हंसी को हंसने से नहीं रोका जा सकता
एक हंसी अच्छी हो सकती है या बुरी लेकिन
एक हंसी और मैं फिलहाल अच्छे दोस्त हैं
एक हंसी पाले रहती है एक शर्मसार कुत्ता
एक हंसी भी रो सकती है किसी भी समय।