भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाबा मोकौं दुहन सिखायौ / सूरदास

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग सारंग बाबा मोकौं दुहन सिखायौ ।<br> तेरैं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग सारंग

बाबा मोकौं दुहन सिखायौ ।
तेरैं मन परतीति न आवै, दुहत अँगुरियनि भाव बतायौ ॥
अँगुरी भाव देखि जननी तब हँसि कै स्यामहि कंठ लगायौ ।
आठ बरष के कुँवर कन्हैया, इतनी बुद्धि कहाँ तैं पायौ ॥
माता लै दोहनि कर दीन्हीं, तब हरि हँसत दुहन कौं धायौ ।
सूर स्याम कौं दुहत देखि तब, जननी मन अति हर्ष बढ़ायौ ॥

(श्रीकृष्णचन्द्र कहते हैं -)`बाबा ने मुझे दुहना सिखलाया है । तेरे मन में विश्वास नहीं होता ?' (यह कहकर ) अँगुलियों से दुहने का भाव बतलाया, तब अँगुलियों का भाव देखकर मैया ने हँसकर श्यामसुन्दर को गले लगा लिया । (बोलीं) `कुँवर कन्हाई!तुम आठ ही वर्ष के तो हो, इतनी सब समझदारी कहाँ से पा गये ?' माता ने लाकर दोहनी हाथ में दे दी तब श्याम हँसते हुए दुहने को दौड़ गये ! सूरदास जी कहते हैं उस समय श्यामसुन्दर को गाय दुहते देखकर माता के चित्त में अत्यन्त आनन्द हुआ ।