भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवालों का बोझ / गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल'

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 21 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल' |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम उन सवालों का बोझ
अपने मानस पर लाद के
कब तक कहां तक
बस चलती रहोगी
मेरी तरह कब तक एक बार भी
व्यक्त न कर करोगी..?
सोचता हूं..
बहुत दृढ़ हो
पाषाण की तरह
पर जब छूता हूं तुम्हारे मनको
तो नर्म मखमली एहसासों को
महसूस करता हूं...
देर तक बहुत दूर तक
तुम
वाक़ई एक
रेशमी एहसासों की मंजूषा सी
अक्सर रहती हो मेरे साथ..!!
अनकही अनाभिव्यक्त प्रेम कथा
की नायिका
 क्यों..नहीं कह पाता हूं
दूर हो जाओ मुझसे..?