भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरि आवत गाइनि के पाछे / सूरदास

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:41, 29 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} हरि आवत गाइनि के पाछे । <br> मोर-मुकुट मकराकृति ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरि आवत गाइनि के पाछे ।
मोर-मुकुट मकराकृति कुंडल, नैन बिसाल कमल तैं आछे ॥
मुरली अधर धरन सीखत हैं, बनमाला पीतांबर काछे ।
ग्वाल-बाल सब बरन-बरन के, कोटि मदन की छबि किए पाछे ॥
पहुँचे आइ स्याम ब्रज पुर मैं, घरहि चले मोहन-बल आछे ।
सूरदास-प्रभु दोउ जननी मिलि लेति बलाइ बोलि मुख बाछे ॥

श्रीकृष्णचन्द्र गायों के पीछे-पीछे आ रहे हैं । मयूरपिच्छ का मुकुट है, मकर के आकार वाले कुण्डल हैं, बड़े-बड़े नेत्र कमल से भी अधिक सुन्दर हैं, अभी ओष्ठों पर वंशी रखना सीख ही रहे हैं, वनमाला पहिने हैं तथा पीताम्बर की कछनी बाँधे हैं । सब गोपबालक अनेक रंगों के हैं, वे करोड़ों कामदेवों की शोभा को भी पीछे किये (उससे भी अधिक सुन्दर) हैं । श्यामसुन्दर व्रजपुरी में आ पहुँचे , श्रीबलराम और मोहन भली प्रकार अपने घर चले । सूरदास के स्वामी से दोनों माताएँ (यशोदा जी और रोहिणी जी) मिलीं और मुख से `मेरे लाल!' कहती हुई बलैया लेने लगीं ।