भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश-4 / पंकज राग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 22 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज राग }} {{KKCatKavita}} <poem> कब होती है उम्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कब होती है उम्र की बारिश ?
कब मन करता है जैसे इतने वर्षों का सब कुछ धुल जाए
और एक नई शुरूआत हो
शायद बहुत देर से
इतनी सारी बारिशों के बहुत बाद
शायद उस वक़्त
जब बारिश की भी उम्र हो चुकी हो