भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब कोई उसपे जान देने लगे / ‘अना’ क़ासमी
Kavita Kosh से
वीरेन्द्र खरे अकेला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 23 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=हवाओं के साज़ प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब कोई उसपे जान देने लगे
जान की वो अमान देने लगे
आँख बिस्तर पे उस घडी झपकी
जब परिन्दे अज़ान देने लगे
उसके लहज़े में धार आने लगी
लफ़्ज़ दिल पर निशान देने लगे
टूट जाये न बदन का कसाव
तीर को क्यों कमान देने लगे
आओ बाहर ज़रा टहलकर आयें
अब ये बिस्तर थकान देने लगे
मेरी ग़ज़लें समझ में आने लगी
अब इधर भी वो ध्यान देने लगे