Last modified on 25 मई 2012, at 12:55

प्रेम करने वाली लड़की / कमलेश्वर साहू

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 25 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश्वर साहू |संग्रह=किताब से निक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एलबम में लगी तस्वीर के नीचे
छुपाकर रखती होगी कोई तस्वीर
तह किये हुए कपड़ों के बीच
पुराने पीले कागज बतौर प्रेम पत्र
रूमाल में टांकती होगी
कोई खूबसूरत फूल
या फिर किसी के नाम का
पहला अक्षर
खुशी और उदासी के
तमाम रंगों से सजते होंगे
उसके ख्वाब
मन का एक कोना ऐसा भी होगा
जिसमें छुपाकर रखती होगी
अपने सारे स्वप्न
और झांकने से डरती होगी
अपनी किताब के पन्नों पर
लिख रखती होगी
किसी मशहूर शायर की पंक्तियां
सिसकते साजों का संगीत
बहलाता होगा उसका मन

पुनश्च: प्रेम करने वाली लड़की
अपने प्रेम के
सार्वजनिक होने से डरती है
यदि ऐसा हो जाय
तो अपने प्रेम के पक्ष में
सबसे पहले बगावत करती है !