भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमसे प्रेम करते हुए-दो / कमलेश्वर साहू

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 25 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश्वर साहू |संग्रह=किताब से निक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम्हारी सुन्दरता के समान
सुन्दर दुनिया का जो स्वप्न
मेरी आंखों में बदलता है करवट
तुम्हारी आंखों में भी देखना चाहता हूं
तुमसे प्रेम करते हुए
तुमसे प्रेम करते हुए
तुम्हारी सुन्दरता के समान
सुन्दर दुनिया चाहता हंू मैं
चाहता हूं मैं
भोली, नेक, अच्छी, छल रहित,
सादा और समझदार दुनिया
जीवन और खुशियों से भरी हुई
और ऐसी दुनिया को पाने के लिये
गरज कि बनाने के लिये
जहां प्रेम करने की आजादी हो
करना चाहता हूं संघर्ष
मेरे लिये
प्रेम का अर्थ तुमसे तो है
लेकिन ‘तुम’ का मतलब
एक ऐसे साथी से है
जो इस संघर्ष में
हो मेरे साथ
बराबर का भागीदार
जिसके कदम
डगमगाये मत कभी
विचारों और संघर्षाें की
जमीन पर चलते हुए !