भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख की कहानी / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 29 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=आदमी है...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनबोले ओठों का बार-बार कँपना
बूँद-बूद झाँक रहा टूक-टूक सपना

एक टूक रोटी
चार घूँट पानी
भूख की कहानी
चेहरे पर रोज़-रोज़ व्यंग्य का पनपना

टूट गया बापू
टूट गई अम्मा
देह बस मुलम्मा
अपनों से अपना कह दाब लिया अपना

रो पड़ी रसोई
बात नहीं मीठी
घर हुआ अँगीठी
आँखों के सागर को आग से तुरपना

रचनाकाल : 05 मई 1977