भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महफ़िल रही तमाम बड़े तामझाम की / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:41, 30 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=पेड़ नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महफ़िल रही तमाम बड़े तामझाम की
मैं भी गया ज़रूर मगर राम-राम की

दिल पर रखा पहाड़ उतारें भला कहाँ
कोई अभी उमीद नहीं है मुक़ाम की

पहले बुझे चिराग़ सभी एक-एक कर
फिर आग फैल-फैल गई इन्तक़ाम की

सुनकर तमाम लोग बहुत तिलमिला गए
क़ीमत लगी अजीब हमारे सलाम की

दो वक़्त का जुगाड़ बने दोस्तो कहाँ
ख़ुद बन गया ख़ुराक इसी इन्तज़ाम की