भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन में आवत धेनु चराए / सूरदास

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 1 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग गौरी बन में आवत धेनु चराए ।<br> संध्या समय...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग गौरी

बन में आवत धेनु चराए ।
संध्या समय साँवरे मुख पर, गो-पद-रजि लपटाए ॥
बरह-मुकुट कैं निकट लसति लट, मधुप मनौ रुचि पाए ।
बिलसत सुधा जलज-आनन पर उड़त न जात उड़ाए ।
बिधि-बाहन-भच्छन की माला, राजत उर पहिराए ॥
एक बरन बपु नहिं बड़-छोटे, ग्वाल बने इक धाए ।
सूरदास बलि लीला प्रभु की, जीवत जन जस गाए ॥

भावार्थ :-- (श्याम) वन से गायें चराकर आ रहे हैं । संध्या के समय उनके साँवले मुख पर गायों के खुर से उड़ती धूलि लगी है । मयूरपिच्छ के पास अलकें ऐसी शोभा देती हैं मानो भौंरे अमृतपूर्ण खिले कमल के समान मुख के चारों ओर रुचिपूर्वक बैठे हैं और उड़ाने से भी उड़ते नहीं । हृदय पर मोतियों की माला पहन रखी है, जो (बड़ी) शोभा दे रही है । सभी गोपबालक एक समान रंग-रूप तथा अवस्था के हैं, कोई बड़ा-छोटा नहीं है, सब साथ दौड़ते हुए शोभित हो रहे हैं । सूरदास अपने स्वामी की इस लीला पर बलिहारी है, यह सेवक तो उनका यशोगान करके ही जीता है ।