भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनका सफ़र / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> रोटी का स्या...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रोटी का स्याह पक्ष ही
देखा है उन्होने ।
जला हुआ,
महकविहीन ।
जंगल से आग तक
प्रेम से प्यास तक का
विचलित कर देने का सफ़र है उनका ।
सब जानते है
उनके समानांतर एक भूखी-पीढ़ी चल रही है ।
कड़ी धूप में नंगे-पाँव ।
लम्बे सफ़र के बाद
बची-खुची हिम्मत के साथ
वे हादसों की तह में उतरते हैं ।
उस जीवन के विरूद्ध नहीं
फिर भी वे
जिसने उन्हें हर क़दम पर छकाया है ।
वे कब इतिहास में अपना क़दम रखते हैं
कब वर्तमान में अपनी सिकुड़ी हुई जगह बनाते हैं।
अनिश्चित भविष्य में भी अपने होने का प्रबल दावा रखते हैं ।
इंसानियत की पहल पर ऊँचा मचान तैयार करते हुए
लगातार धरती पर नज़र टिकाए हुए ।
दुनियावी शऊर से कोसों दूर