भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ चीज़ें / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> कुछ चीज़ें इ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ चीज़ें
इतनी बेकार हो जाती हैं
वे अपने आप को घसीटती
चली जाती है ।

कई चीज़ें
इतनी नाज़ुक
होती हैं
अपने आप को फिसलते
हुए देखती हैं लगातार ।

कुछ चीज़ों का
गिर का बिखर जाना लगभग तय है
भटक जाना पूरी तरह निश्चित है
फिर भी वे विखंडन के
आख़िरी कोने तक चहकती हैं ।

मनुष्यता के बेहद
नज़दीक
जाकर लौट जाती है
कई चीज़ें।

कई चीज़ें
धरती आसमान,
जात-पात की
ऊँच-नीच
के बीच अपना वजूद
ढूँढ़ती हुई दम तोड़ देती हैं ।

कुछ चीज़ें बची रहती हैं
घिसते, छीलते रहने के बावजूद
जैसे की बची रहने के बावजूद
अँधेरे कोनों में ।