भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत पहले से / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> बहुत पहले जब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बहुत पहले जब
पक्षियों ने उड़ान भरनी नहीं सीखी थी ।
मनुष्यों की पलकें आज-सी भारी नहीं थी ।
शोर अपने पाँवों तले
कुचलने की ताक़त नहीं रखता था ।
तब से ही शायद या
उससे भी पहले
ठीक-ठीक नहीं मालूम ।
इतिहास का लम्बा सूत्र थामे
और वर्तमान की राह पर खड़ी कह रही हूँ ।
तय था
जब से ही
पत्तों का झरना,
प्रेम का यूँ बरबाद होना,
हसरतों का यूँ जमा होना ।