Last modified on 7 जून 2012, at 07:27

ध्वजारोहण / अभिमन्यु अनत

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:27, 7 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वतन्त्रता की सालगिरह
या हो कोई खेल-कुद प्रतियोगिता
झंडा-आरोहण की रस्म तो होनी है
नेता का रिश्तेदार करे या खुद राजनेता
जब देश में तुफान न हो
और न हो कोई आक्रमण किसी आक्रांता का
तो झंडा आरोहण खास माने रखता ही कहाँ
क्या हुई राष्ट्रीयता की परिभाषा तब
माने तो उसका तब हुआ जब
देश में तुफानी तंगहाली हो
झुक गये, जमीन पर लुढ़क गये झंडे को
कोई निर्भिक और फौलादी हाथ बढ़ कर आगे
उसे ऊपर उठा सके सके फिर से
हवाओं से बातें करवा सके उसे
पर तब तो खेल-कुद प्रतियोगिता और
स्वतन्त्रता की सालगिरह वाले हाथ
झंडे की रस्सी के बदले थामे होते हैं
एक हाथ में जाम और दूसरे हाथ में ब्लाउज के फीते।