भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम में विसर्जित किया मैंने / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 14 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कितना सहज और आत्मीय होकर
मैंने विसर्जित किया
प्रेम में सभी कुछ
कुंठा-द्वेष
राग-उपराग
साद-अवसाद
शौर्य-पराक्रम
प्रेम में- सौंपते हैं तुम्हें
धरती की लहलहाती फसलें
पत्तियों भरा अरण्य-वन
हृदय की कोमलता
अपनी परमप्रिय निद्रा
धमनियों के दौड़ते लहू
विनाश की सारी तैयारियाँ
हत्या-आत्महत्या का उतावलापन
कुछ शब्द और चालाकियाँ भी
करता हूँ विसर्जित प्रेम में-
दर्प-अहंकार
अकुलाहट-बैचेनी
ठाठ-बाट
वैभव-शौकत
हाड़-अस्थि
फुटकर तौर पर यही कुछ चीज़ें थीं
जिन्हें मैंने विसर्जित किया था
प्रेम में
मति और विवेक के पश्चात !