भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी शहर में / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 15 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहता हूँ उसी शून्य से करूँ शुरुआत
जहाँ हम नहीं हों
हमारी उपस्थिति का अहसास मात्र हो
हो हमारी गंध और
सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारा प्रतिबिंब

शुरुआत हो उसी विजन से
जहाँ बेशुमार हो आबादी
खचाखच भरे लोग
कि जैसे इस महानगर में
एक छोर पर करते हैं गुप्तवास
एक नामालूम कवि
और दूसरी छोर पर
अविदित एक कवियत्री

दोनों रहते हैं इसी शहर में ।