Last modified on 8 जुलाई 2012, at 08:28

सात छेद वाली मैं (ताँका-संग्रह) / सुधा गुप्ता

'सात छेद वाली मैं ’ (2011) ताँका का स्वतन्त्र संग्रह है। डॉ. सुधा गुप्ता की चोका पुस्तक "ओक भर किरनें" तथा ताँका पुस्तक 'सात छेद वाली मैं ’ का लोकार्पण ब्रैम्पटन लाइब्रेरी (कैनेडा) में किया गया।