भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ में लेकर तुम्‍हारा हाथ / अरुणा राय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 16 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} {{KKCatKavita‎}} <poem> हाथ में लेकर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ में लेकर तुम्‍हारा हाथ
मैंने तब ये जाना
आत्‍मा तक पसरने का द्वार है यह भी
आँख की तो
साख है यूँ ही
पर हृदय का द्वार
खुलता है हथेली से

हाथ में लेकर तुम्‍हारा हाथ
मैंने तब ये जाना
कैसे उमगते हैं परस्‍पर
स्‍नेह के अंकुर
मानस-पटल पर
झरते कैसे पुष्‍प पारिजात के
और ख़ुशबू पसरती है
किस तरह निज-व्‍योम में

हाथ में लेकर तुम्‍हारा हाथ
मैंने तब ये जाना
जागरण और स्‍वप्‍न की
संधि कहाँ है
किस तरह मनुहार करती हैं
परस्‍पर अंगुलियाँ
थमता है कहाँ पे जाकर
ज्‍वार अपने स्‍नेह का

हाथ में लेकर तुम्‍हारा हाथ