भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन का मालिन्य / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 30 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए बलि हो जाना चाहता हूँ। तुम मेरे बलिदान का खोखलापन दिखा कर मेरी हत्या कर रही हो!
हम दोनों एक-दूसरे के आखेट हैं, और अनिवार्य, अटल मनोनियोग से एक-दूसरे का पीछा कर रहे हैं।
19 जुलाई, 1933