भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायद तुम सच ही कहते थे / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 3 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)
शायद तुम सच ही कहते थे-वह थी असली प्रेम-परीक्षा!
मेरे गोपनतम अन्तर के रक्त-कणों से जीवन-दीक्षा!
पीड़ा थी वह, थी जघन्य भी, तुम थे उस के निर्दय दाता!
तब क्यों मन आहत होकर भी तुम पर रोष नहीं कर पाता?
तर्क सुझाता घृणा करूँ, पर यही भाव रहता है घेरे-
तुम इस नयी सृष्टि के स्रष्टा क्रूर, क्रूर, पर प्रणयी मेरे!
लाहौर, अप्रैल, 1935