भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोते-रोते कंठ-रोध है / अज्ञेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 3 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोते-रोते कंठ-रोध है जब हो जाता,
उस विषन्न नीरव क्षण में ही
कहती गिरा तुम्हारी, स्नेही
शान्त भाव से-

'किस सुख में भूली हो, उन्मन?'
-जिस से तड़प उठा है जीवन,
निर्मम! वही भुलाता!
गाते-गाते हो जाता स्वर-भंग कभी तो

उस के कम्पन को इंगित कर,
मादक आँखों में क्रीड़ा भर
तुम कहते हो-
'गायन इतना मीठा क्यों है?'

उस में विकल व्यथा-पुट जो है,
प्रियतम? हाय, तभी तो!