भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रह गए / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:04, 9 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=सागर-मुद्रा / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सब अपनी-अपनी
कह गये :
हम
रह गये।
ज़बान है
पर कहाँ है बोल
जो तह को पा सके?
आवाज़ है
पर कहाँ है बल
जो सही जगह पहुँचा सके?
दिल है
पर कहाँ है जिगरा
जो सच की मार खा सके?
यों सब जो आये
कुछ न कुछ
कह गये :
हम अचकचाये रह गये।
नयी दिल्ली, अगस्त, 1969