भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करियर या बिदाई ! / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:16, 24 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कैरियर की
चिंता में लगी लड़कियां
मां-बाप की आशाओं का
वे पहाड़ हो जाती हैं
जिसका टूटना कई बार
मुश्किल हो आता है
ये वे स्थितियां हैं
जहां पर संभवनाएं भी
विकल्प तलाशती दिखती हैं
लड़कियां अपने कैरियर की
चिंता में लगी हैं
और
उनके माता-पिता
उनकी विदाई की चिंता में !
कब गूंजेगी शहनाई
कब होगी
बिटिया की विदाई !