भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनापन बांट ले / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 24 अगस्त 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आदमी
अकेलापन क्यों महसूस करता है
जब वह किसी तनाव में हो
या
अपने पलों में किसी को
अपने साथ महसूस करना चाहे
तब
आदमी
चाहता है कि इन पलों को
किसी अपने के साथ
बांटे और उन पलों को
अपने साथ
अपने पलों में महसूस करे
आप बताएं
आप अपने पल
मेरे साथ बांटना चाहेंगे
हां !
ज़रूर
सामने वाला निःशब्द था