भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यात्रा / कुमार अनुपम
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 24 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार अनुपम |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> हम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हम चले
तो घास ने हट कर हमें रास्ता दिया
हमारे कदमों से छोटी पड़ जाती थीं पगडंडियाँ
हम घूमते रहे घूमती हुई पगडंडियों के साथ
हमारी लगभग थकान के आगे
हाज़ी नूरुल्ला का खेत मिलता था
जिसके गन्नों ने हमें
निराश नहीं किया कभी
यह उन दिनों की बात है जब
हमारी रह देखती रहती थी
एक नदी
हमने नदी से कुछ नहीं छुपाया
नदी पर चलाये हाथ पाँव
ज़रूरी एक लड़ाई सी लड़ी
नदी ने
धारा के ख़िलाफ़
हमें तैरना सिखाय
</Porm>