भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न जाने कहॉं से / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
न जाने कहाँ से
इन आँखों में
काँटों का जंगल
उग आया था
बन्द न होतीं आँखें
सो न पायी कभी
जब भी झपकी पलकें
चुभ गये ढेरों काँटें
चुपचाप
कौन आया
पलकों पर
और चुन डाले
सारे काँटें ?
अनायास
एक दिन
पलकें झपकीं तो
पीड़ा नहीं हुई
मैं सो गयी