भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बॉंटना चाहता है मन / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:56, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बाँटना चाहता है मन
इस शरद ऋतु को
तुम्हारे साथ
इसकी खुनक, महक मस्ती
और तुम्हें
भरना चाहती हूँ
बाँहों में अपनी
और हॅंसना चाहती हूँ
फिर से
बे - बात, तुम्हारे साथ
भीगी घास पर नंगे पाँव
चलना चाहती हूँ
बेपरवाह
देखना चाहती हूँ
सुबह सुबह
उग रहे सूरज
और खिलते
नन्हें फूल को
तुम्हारे साथ