भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे जाने के बाद भी / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम्हारे जाने के बाद भी
तुम्हारी दहकती हथेलियों की आँच
मेरी हथेलियों में
ठहरी हुई है
कहा, अनकहा सब
सीने में जम - सा गया है
ओंठ, जब कुछ नहीं कहते
तब आँखें
बहुत बोलती हैं
तुम्हारी आँखों की नमी
अब इन आँखों में
आ बसी है
हमारे न चाहने पर भी
तुम्हारा बहुत कुछ
मेरे पास रह गया है
चाहो तो
सब वापस ले लो
बात इतनी - सी है
क्या यह सब,
समेट सकोगे ?